अनूपपुर। प्रदेश सरकार द्वारा छात्राओं के नेत्र परीक्षण के लिए चलाए गए अभियान के तहत २६ अगस्त को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या वेंकटनगर में में डॉ. सूरज दुबे द्वारा नेत्र परीक्षण करने पहुंचे, जहां विद्यालय में उपस्थित 156 छात्राओं में 118 छात्राएं उपस्थित रही। जिनके नेत्रो की जांच की गई जिनमें 28 छात्राओं की आंखो की रोशनी मे कमी पाई, जिनका उपचार करते हुए कुछ छात्राओं को दवाई वितरण करने के साथ ही कुछ को चश्मा लगाने का सलाह दिया गया। वही इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य चंदन सोनी के साथ विद्यालय का स्टॉफ उपस्थित रहा।
वेंकटनगर कन्या विद्यालय के छात्राओं का किया गया नेत्र परीक्षण