ट्रेन की चपेट में आने से २१ वर्षीय युवक की मौत

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत १९ अगस्त की सुबह लगभग 8 बजे बकान नदी के पास रेलवे ट्रेक मे ट्रेन की चपेट में आने से 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जिसकी सूचना ग्रामीणो द्वारा जीआरपी पुलिस को दी गई, जहां मामला कोतवाली थाना क्षेत्र होने पर जीआरपी पुलिस ने कोतवाली मे सूचना दर्ज कराई, जहां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थल का निरीक्षण करते हुए जहां मृतक के कपड़ो की तलाशी ली गई, जिसमें पुलिस को युवक का आधार कार्ड मिला जिससे पुलिस ने युवक की शिनाख्त आसिफ हुसैन पिता सादिक हुसैन उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 6 अंबिकापुर के रूप में हुई, वहीं मृतक के पास से मिले मोबाइल के आधार पर सूचना उनके परिजनो को देते हुए पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच मे जुटी हुई है। वहीं पूरे मामले में कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय ने बताया की मृतक आसिफ हुसैन पेण्ड्रा कॉलेज में पढ़ता था, संभवत: बकान पुल रेलवे ट्रैक के पास बैठा रहा होगा जहां किसी ट्रेन के इंजन के सामने आ गया, जिससे युवक घसीटते हुए रेलवे ट्रेक बकान नदी के पुल के बीच जा पहुंचा जहां उसकी मौत हो गई। वहीं युवक अनूपपुर किस कारणो से आया यह अब तक पता नही चल सका है। 


Comments
Popular posts
भगवा पार्टी की संगठनात्मक बैठक में नई ऊर्जा, सैकड़ों युवाओं ने ली सदस्यता
Image
ट्रैक मैंटेनर मनीष को रेलवे कॉलोनी अनूपपुर से शहडोल पुलिस ने किया गिरफ्तार
Image
राजेश शुक्ला बने शहडोल संभाग के प्रभारी
Image
भोपाल: खनन और कंस्ट्रक्शन व्यवसाय से जुड़े राजेश शर्मा के ठिकानों पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई
Image
*चैतन्य मिश्रा राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के संभागीय अध्यक्ष हुए नियुक्त
Image