स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण मामला


स्वामी चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली लड़की की लोकेशन दिल्ली में मिली-स्वामी 



शाहजहांपुर/पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर जिस लड़की के अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है, उसकी आखिरी लोकेशन दिल्ली में मिली है। CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक अविनाश चंद्र ने बुधवार को बताया कि चिन्मयानंद पर जिस लड़की के अपहरण का आरोप है, उसके 23 अगस्त को दिल्ली के द्वारका में स्थित एक होटल में होने का पता चला था। हालांकि पुलिस टीम के वहां पहुंचने से पहले ही लड़की वहां से जा चुकी थी।जानकारी के द्वारा  लड़की की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें लगा दी गई है
ये है मामला 
शाहजहांपुर के एक लॉ कॉलेज की इस छात्रा ने चार दिन पहले एक वीडियो पोस्ट के ज़रिए 'संत समाज के एक बड़े नेता' के ख़िलाफ़ उसके समेत कई लड़कियों का शोषण करने और धमकाने का आरोप लगाया था.वीडियो में छात्रा ने ख़ुद की और परिवार वालों की जान के ख़तरे की आशंका भी जताई थी. छात्रा के परिजनों का आरोप है कि वीडियो वायरल होने के बाद से ही वो पुलिस में एफ़आईआर दर्ज कराने के लिए भागदौड़ कर रहे थे लेकिन मीडिया में ख़बरें आने के बाद मंगलवार देर रात एफ़आईआर दर्ज की गई.शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक एस चिनप्पा बताया कि लड़की की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें लगा दी गई हैं और लड़की के पिता को सुरक्षा भी मुहैया कराई गई है.उनका कहना था, "लड़की के पिता की शिकायत पर स्वामी चिन्मयानंद और अन्य के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया गया है. जो भी नियमानुसार कार्रवाई होगी, की जाएगी. हमने वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद ही लड़की की तलाश में टीमें लगा दी थीं. 


Comments