सोशल मीडिया में पुलिस अधिकारी द्वारा रिश्वत लेते कथित वीडियो वायरल


जबलपुर।  सोसल मिडिया में पुलिस अधिकारी द्वारा रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है ,मामला रेत के अवैध कारोबार से जुड़ा है। इस वीडियो में एक पुलिस अधिकारी को राशि लेकर गिनते हुए एवं बातचीत करते नजर आ रहे हैं। जिसमें रेत कारोबार के संबंध में बातें हो रही हैं। वीडियो सामने आने की बाद पुलिस महकमें ने एसडीओपी पर कार्रवाई करने की बजाय वीडियो बनाने वाले आरक्षक देवेंद्र जाट को निलंबित कर दिया है। वीडियों में एसडीओपी बकायदा एक डायरी में ट्रक नंबर के आगे हिसाब किताब पढ़कर सुना रहे हैं। किसने कितने ट्रिप लगाए और कितना पैसा आया और बाकी है। कहते सुने जा सकते हैं। एक बार तो लेन-देन में हो रही देरी पर वे रिश्वत देने वाले व्यक्ति से आगे काम नहीं होने की बात भी कह रहे हैं।  जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक वीडियो में पुलिस अधिकारी बेड पर लेटे हुए हैं। इसी वीडियो में पुलिस अधिकारी सामने बैठे एक व्यक्ति से 9777 नंबर की गाड़ी के संबंध में बार-बार सवाल करते हैं और एक डायरी में 20 हजार रुपए की बात कहते हैं और इसके बाद साढ़े 12 हजार रुपए की बातचीत सुनाई दे रही है। इसी वीडियो में यह भी कहा जा रहा है कि 19 का महीना मत रखो, साहब से निवेदन कर लाए क्योंकि चूना लगता है। जिस पर पुलिस कर्मी का कहना है कि सवा लाख में चूना लगता है। इसके बाद पुलिस अधिकारी रुपए देने वाले युवक को फटकार लगाते दिखते हैं।लाल टी शर्ट पहना युवक रुपए गिन रहा है, इसके बाद उसने रुपए पुलिस अधिकारी को दिये, पुलिस अधिकारी ने रुपए लेकर डायरी में कुछ लिखा। तत्पश्चात उस राशि को एक ब्राउन रंग के ब्रीफकेस में रखा। इस वीडियो में पुलिस अधिकारी यह भी कह रहे हैं कि हम पहले थाने से बुलवा लें, फिर उसके बाद बात करेंगे। 


Comments
Popular posts
बरगवां अमलाई नगर परिषद् के वार्ड एक में रामजानकी मंदिर निर्माण की मांग, 14 पार्षदों की सहमति के साथ रहवासियों ने सौंपा ज्ञापन
Image
भगवा पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय भोपाल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
Image
शहडोल में करोड़ों का निवेश, रोजगार का संदेश या सिर्फ एक दिखावा? _चैतन्य मिश्रा
Image
जीवनदायिनी मां नर्मदा, हमारी आस्था, आत्मा और संस्कृति की धरोहर
Image
अभिषेक द्विवेदी कोतमा,बद्रीनाथ तिवारी जैतहरी और दिगंबर शर्मा अनूपपुर ब्लॉक के राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त
Image