निरस्त करने की वजह पीईबी ने अंग्रेजी विषय में शामिल हुए दिव्यांग उम्मीदवारों के प्रश्नपत्र के दौरान मैपिंग में गड़बड़ी होना बताया है। अब यह परीक्षा 29 सितंबर को आयोजित की जाएगी
भोपाल। प्रोफेशनल एग्जाम बोर्ड ने अंग्रेजी विषय की उच्च माध्यमिक शिक्षक वर्ग १ पात्रता परीक्षा गुस्र्वार को निरस्त कर दी है। इसमें करीब 15 हजार उम्मीदवार शामिल हुए थे। एक दिन पहले ही बुधवार को पीईबी ने अंग्रेजी को छोड़कर अन्य 15 विषयों के परीक्षा परिणाम घोषित किए थे।परीक्षा निरस्त करने की वजह पीईबी ने अंग्रेजी विषय में शामिल हुए दिव्यांग उम्मीदवारों के प्रश्नपत्र के दौरान मैपिंग में गड़बड़ी होना बताया है। अब यह परीक्षा 29 सितंबर को आयोजित की जाएगी। पीईबी के परीक्षा नियंत्रक एकेएस भदौरिया ने बताया कि परीक्षा कराने वाली प्राइवेट एजेंसी ने 2 जुलाई को बताया कि 3 फरवरी को दूसरी पाली में आयोजित अंग्रेजी विषय की परीक्षा में दिव्यांग उम्मीदवारों को मिलनेे वाली विशेष सुविधाएं देने के दौरान मैपिंग करते समय कुछ गड़बड़ी हुई है,इस गड़बड़ी के कारण अंग्रेजी विषय की परीक्षा की पारदर्शिता प्रभावित हो सकती है। इसी वजह से एहतियात के तौर पर परीक्षा निरस्त की गई है। इसके लिए उम्मीदवारों को दोबारा एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। दिव्यांग उम्मीदवारों को परीक्षा देने के लिए आधे घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाता है। आनलाइन परीक्षा में सामान्य उम्मीदवारों के बाद दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए फिर से लाग इन कर प्रश्नों का क्रम सेट किया जाता है जिसे मैपिंग कहते हैं।