जानिए SUV सेल्टोस के फीचर


नई दिल्ली, किया सेल्टोस  भारतीय बाजार में 22 अगस्त को लॉन्च होने जा रही है। ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग भी शुरू हो चुकी हैं और कुछ शहरों में इसकी टेस्ट ड्राइव भी चल रही है। किया सेल्टोस दो ट्रिम्स - HT Line और GT Line में उपलब्ध है और दोनों में ही चार-चार वेरिएंट्स मिलते हैं। HT LIne में HTX, HTX Plus, HTK and HTE मिलेंगे। वहीं, GT Line में GTX, GTX Plus, GTK और GTE दिए जाएंगे। कंपनी Seltos की कीमत 11 से 18 लाख रुपये के बीच रख सकती है।
किया सेल्टोस की लंबाई 4315 mm, चौड़ाई 1800 mm और ऊंचाई 1620 mm है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2610 mm और बूट स्पेस 433 लीटर का है। Hyundai Creta से तुलना करें तो Seltos बड़ी नजर आती है। Creta की लंबाई 4270 mm, चौड़ाई 1780 mm और ऊंचाई 1665 mm है। इसके अलावा व्हीलबेस 2590 mm और बूट स्पेस 400 mm है।
किया सेल्टोस में हेडलैंप्स के लिए ऑल-LED इलुमिनेशन यूनिट्स दी गई हैं। इसके अलावा इसमें DRLs और फॉग लैंप्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा  सेल्टोस में फीचर के तौर पर 17-इंच के एलॉय व्हील विकल्प भी दिए गए हैं जो कि टॉप वेरिएंट्स में मिलेंगे, जबकि लोअर वेरिएंट में 16-इंच स्टील एंड एलॉय व्हील्स मिलेंगे। इसके अलावा Seltos में शार्क फिन एंटेना भी स्टैंर्ड मिलेगा। HT और GT Line दोनों में समान एक्सटीरियर फिटमेंट्स दिए गए हैं। लेकिन, GT के फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स में रेड एसेंट्स के साथ रेड ब्रेक केपिलर्स भी दिए गए हैं, जिससे यह काफी स्पोर्टी लगती है। कलर ऑप्शन्स की बात करें तो इसमें 8 मोनोटोन और 5 डुअल-टोन शेड्स दी गई हैं।
किया सेल्टोस के इंटीरियर की बात करें तो इस एसयूवी में 10.25 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम यूनिट के साथ 7-इंच का कलर MID यूनिट, 8-इंच का हेड-अप डिस्प्ले, 400W Bose ऑडियो सिस्टम के साथ मल्टीपल पैटर्न्स और LED एम्बिएंट साउंड मूड लाइटिंग दी जाएंगी। टॉप वेरिएंट HT Line में हनीकॉम्ब पैटर्न के साथ लेदर सीटें और GT Line में हॉरिजोन्टल ट्यूब टाइप दिया गया है। लेदर अपहोलस्ट्री में ब्लैक और बीज कलर विकल्प दिया जाएगा। इसके अलावा वेंटिलेटेड ड्राइव सीट के साथ 8-वे पावर एडजस्टेबल फंक्शन दिया गया है। वहीं, रियर पैसेंजर के लिए 26 और 32 डिग्री टू-स्पेप रिक्लाइनिंग फंक्शन दिया गया है। अतिरिक्त लगैज स्पेस के लिए 60:40 स्प्लिट फंक्शन सीटे भी दी गई हैं।सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कंपनी इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), 3-लेवल ट्रेक्शन कंट्रोल, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, ABS के साथ EBD, हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स और 6 एयरबैग्स दिए जाएंगे।किया सेल्टोस में पावरट्रेन के भी काफी सारे इंजन विकल्प दिए जा रहे हैं। सभी इंजन BS6 मानकों के अनुरूप हैं। इसमें GT Line में सिर्फ 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 6-स्पीड MT और 7-स्पीड DCT से लैस होगा। यह इंजन 140 PS की पावर और 242 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसके अलावा कंपनी Tech Line में 115PS और 144 Nm टॉर्क वाला 1.5 लीटर पेट्रोल और 115Ps और 250 Nm टॉर्क वाला 1.5 लीटर डीजल इंजन देगा। पेट्रोल इंजन 6-स्पीड MT और CVT के साथ आएगा। वहीं, डीजल इंजन 6-स्पीड MT और 6-स्पीड AT के साथ आएगा। किया सेल्टोस में फर्स्ट इन सेगमेंट तीन ड्राइव मोड्स - Normal, Eco और Sport दिए जाएंगे। ब्रेकिंग ड्यूटीज की बात करें तो इसके फ्रंट में 16-इंच की डिस्क और रियर में 14-इंच की यूनिट की जाएगी। वहीं, लोअर वेरिएंट्स में 9-इंच की ड्रम यूनिट दी जाएगी। कनेक्टेड फीचर्स के तौर पर किया सेल्टोस में ईसिम बेस्ड कनेक्टेड फीचर्स दिए जाएंगे जो Hyundai Venue जैसे ही समान हैं। कंपनी ने इनका नाम UVO कनेक्ट दिया है। तीन साल के लिए ये फ्री ऑफ कॉस्ट हैं और इसके बाद आपको चार्ज देना पड़ेगा। इसमें आपको इग्निशन, AC और एयर प्योरिफायर के लिए रिमोट कंट्रोल मिलता है।
Kia ने करीब 160 शहरों में अपने 192 सर्विस सेंटर्स खोले हैं। 22 अगस्त से  किया सेल्टोस बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी और ग्राहक किया एप्प के जरिए इसकी सर्विस शिड्यूल कर सकते हैं। साभार 


Comments
Popular posts
बरगवां अमलाई नगर परिषद् के वार्ड एक में रामजानकी मंदिर निर्माण की मांग, 14 पार्षदों की सहमति के साथ रहवासियों ने सौंपा ज्ञापन
Image
भगवा पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय भोपाल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
Image
अभिषेक द्विवेदी कोतमा,बद्रीनाथ तिवारी जैतहरी और दिगंबर शर्मा अनूपपुर ब्लॉक के राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त
Image
शहडोल में करोड़ों का निवेश, रोजगार का संदेश या सिर्फ एक दिखावा? _चैतन्य मिश्रा
Image
राजधानी भोपाल में सिख संगत ने मनाया प्रकाश पर्व, निकाला विशाल नगर कीर्तन
Image