दादरा एवं नगर हवेली/भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यशस्वी गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के दानह दौरे को सफल बनाने के लिए पूर्व सांसद नटुभाई पटेल पंचायत एवं नगरपालिका क्षेत्रों का दौरा कर कार्यकर्ताओं को भारी से भारी संख्या में आने के लिए आमंत्रित कर रहे है। ज्ञात हो कि 1 सितंबर को सुबह 11 बजे सायली स्थित यस यस आर कॉलेज कैंपस में भारत के गृह मंत्री श्री अमित शाह जी दौरा होने जा रहा है जिसमे गृह मंत्री जी महत्वकांक्षी योजनाओं का लोकार्पण करेंगे एवं दादरा एवं नगर हवेली की जनता को संबोधित भी करेंगे। पूर्व सांसद नटुभाई पटेल ने नरोली, राखोली, अंबोली और नगरपालिका के सभी 15 वार्डों के कार्यकर्ताओं एवं सर्व समाज के अग्रणियों संग अपने कार्यालय पर बैठक की जिसमे वे सभी से भारी संख्या में उपस्थित हो अमित शाह जी के दौरे को सफल बनाने की अपील कीपूर्व सांसद नटुभाई पटेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की मूल समस्याओं में से एक बड़ी समस्या हमारे भारत के अभिन्न हिस्से कश्मीर की धारा 370 और 35A थी जिसे आज़ादी के 70 साल बाद मोदी सरकार में अमित शाह जी ने गृह मंत्री बनते ही दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में पारित कर तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया और कश्मीर को पूर्ण रूप से भारत का हिस्सा बना लिया जिसके लिए हम गह मंत्री जी का आभार व्यक्त करते हैं भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य विनीत मुंद्रा ने अपने उद्बोधन में काहा की मोदी सरकार में गृह . मंत्री के तौर पर आक्रामक फैसले लेकर देश हित के लिए कार्य कर रहे है। गृह मंत्री बनते ही वो जो जो फैसले लिए वो किसी ने कल्पना भी नही की थी, ऐसे गृह मंत्री का हमे स्वागत करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है हमारे लिए खुशी की बात है। इस अहम बैठक में नटुभाई पटेल के साथ सिलवासा नगरपालिका अध्यक्ष राकेशसिंह चौहान, विनीत मुंद्रा, अजय देसाई, शैलेंद्र सिन्हा, मनीष देसाई,जीतू मढ़ा, सीताराम गवली सहीत अन्य सभ्यसरपंच, कार्यकर्ता एवं समाज के अग्रणी उपस्थित रहे।
गृह मंत्री के दौरे को सफल बनाने हेतु पूर्व सांसद नटुभाई पटेलकर रहे है सघन जन संपर्क