एक दिन पहले कार सहित महिदपुर के उफनते नाले में में बहे शिक्षकों के मिले शव


उज्‍जैन, महिदपुर। मध्यप्रदेश में बारिश का कहर जारी है। बीते 48 घंटों से लगातार जारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। 15 अगस्त को महिदपुर के सेमदिया गांव में उफनते नाले के बीच कार निकालने की कोशिश में तीन लोग वाहन सहित बह गए। इसमें दो महिला शिक्षक और चालक था।‌ तीनों के शव अगले दिन शुक्रवार सुबह बरामद किए गए। इसी तरह खाचरौद में भी उफनते नाले को पार करने के दौरान दो लोग बह गए। इनमें से एक का शव बरामद हो गया है।जानकारी के अनुसार महिदपुर तहसील के बरखेड़ा खुर्द शासकीय मीडिल स्कूल की शिक्षिका शैलजा पारखी तिलक नगर, इंदौर और नीता शैल्को उज्जैन विद्यालय के स्वतंत्रता दिवस समारोह से लौट रही थीं। वे कार से उज्जैन की ओर जा रही थीं। इस दौरान सेमदिया गांव के करीब उफान पर आए पिलियाखाल नाले को पार करने की कोशिश में तीनों कार सहित बह गए। शुक्रवार सुबह इनके शव मिले। इस घटना को लेकर परिजनों में आक्रोश है। शव मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने प्रदर्शन किया। जिसके चलते हाईवे पर जाम लग गया। जानकारी मिलते ही एसटीएफ के जवान मौके पर पहुंचे।


Popular posts
कोतवाली में पदस्थ एएसआई आरएन तिवारी की पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत
Image
अनूपपुर जिले के राजनगर में राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन: मेजर ध्यानचंद को समर्पित वॉलीबॉल मैच
Image
आखिर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन कब तक?
Image
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भगवा पार्टी कार्यालय में ध्वजा रोहण संपन्न
Image
रायसेन किले में स्थित 12वीं शताब्दी के शिव मंदिर का ताला खुलवाने की मांग, भगवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री जी के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image