नई दिल्ली: लोकसभा में मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पेश किया गया. बिल पर चर्चा जारी है. इसी बीच, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने पर प्रतिक्रिया दी है. राहुल गांधी का ट्वीट ऐसे समय आया है जब पार्टी के कई युवा नेता केंद्र सरकार के कदम का समर्थन कर रहे हैं.राहुल ने अपने एक ट्वीट में कहा, "सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर संविधान का उल्लंघन किया. सरकार ने राष्ट्रीय एकीकरण तोड़ा है. जम्मू कश्मीर के चुने हुए प्रतिनिधियों को कैद किया गया. देश लोगों से बनता है, जमीन के टुकड़ों से नहीं. सत्ता के दुरुपयोग से देश की सुरक्षा को खतरा है.
धारा 370 पर राहुल गांधी ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी,