भोपाल /बड़ा तालाब जलस्तर 1660 फीट पर पहुंचा तालाब को फुल टैंक के लिए 0.80 फीट पानी की जरूरत


भोपाल. भोपाल में 24 घंटे में 84.2 मिमी यानि 3.3 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है। तीन साल में इस सीजन में अब तक की सबसे ज्यादा बारिश हुई। बड़ा तालाब का जलस्तर 0.80 फीट बढ़कर 66 फीट हो गया। अब बड़ा तालाब काे फुल टैंक लेवल के लिए 0.80 फीट की जरूरत है। नगर निगम के अनुसार, अब तक हुई बारिश के चलते रात तक बड़ा तालाब के फुल टैंक लेवल तक भर जाने की संभावना है। बारिश को देखते हुए बड़े तालाब के निकट भदभदा बस्ती को अलर्ट कर दिया गया है और कंट्रोल रूम से कोलांस नदी पर नजर रखी जा रही है। जिससे तालाब में आ रहे पानी के लेवल को देखा जा सके। अगर दिन में सीहोर और बड़ा तालाब के कैचमेंट एरिया में बारिश हुई तो भदभदा के गेट खोले जा सकते हैं। जबलपुर से 75 किमी दूर बना मानसूनी सिस्टम गुरुवार रात जब सागर-दमाेह की ओर से आया ताे भाेपाल में इसने झमाझम बारिश कराई। इससे पहले इसी सिस्टम ने गुरुवार सुबह से शाम तक जबलपुर, अशाेकनगर, गुना समेत प्रदेश के ज्यादातर शहराें काे तर कर दिया। राज्य के 30 शहराें में भारी बारिश हुई।वरिष्ठ माैसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि भाेपाल में गुरुवार को सुबह 8:30 बजे से शुक्रवार को सुबह 8.30 बजे तक 84.2 मिमी (करीब 3.3 इंच) पानी बरसा। राजधानी में रात में करीब 3 घंटे तेज बारिश हुई। अगस्त के अभी 21 दिन बाकी हैं, लेकिन इस सीजन में अब तक भोपाल में 910 मिमी से ज्यादा बारिश हाे चुकी है। तीन साल बाद बारिश का आंकड़ा यहां तक पहुंचा है। बड़े तालाब का लेवल 0.80 फीट बढ़ गया है। शुक्रवार को तालाब का जल स्तर बढ़कर 1660.00 फीट हाे गया। यह फुल टैंक 1666.80 फीट हाेने में अब सिर्फ 0.80 फीट बाकी है। इसके कैचमेंट एरिया में हुई बारिश की वजह से काेलांस नदी 5 फीट पर बह रही है। 
तालाब फुल तो दो साल बाद खुलेंगे भदभदा के गेट 
बड़े तालाब के लबालब हाेने से शहरवासी दाे साल बाद भदभदा डैम के गेट खुलने के नजारे का लुत्फ उठा सकेंगे। शुक्रवार सुबह तक तालाब के जलस्तर में और बढ़ाेतरी हाेगी। यदि फुल टैंक 1666.80 फीट हुआ ताे भदभदा डैम के गेट खाेले जा सकते हैं। 


 


 


Comments
Popular posts
बरगवां अमलाई नगर परिषद् के वार्ड एक में रामजानकी मंदिर निर्माण की मांग, 14 पार्षदों की सहमति के साथ रहवासियों ने सौंपा ज्ञापन
Image
भगवा पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय भोपाल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
Image
शहडोल में करोड़ों का निवेश, रोजगार का संदेश या सिर्फ एक दिखावा? _चैतन्य मिश्रा
Image
जीवनदायिनी मां नर्मदा, हमारी आस्था, आत्मा और संस्कृति की धरोहर
Image
अभिषेक द्विवेदी कोतमा,बद्रीनाथ तिवारी जैतहरी और दिगंबर शर्मा अनूपपुर ब्लॉक के राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त
Image