आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने विधानसभा से अयोग्‍य घोषित

नई दिल्‍ली : आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने विधानसभा से अयोग्‍य घोषित किए जाने के आदेश को गैरकानूनी करार दिया है. उन्‍होंने कहा है कि वह इस गैरकानूनी आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे. कपिल मिश्रा ने यह भी कहा कि मुझे इसलिए अयोग्‍य घोषित किया गया क्‍योंकि मैंने लोकसभा चुनाव में मोदी जी के लिए अभियान चलाया था. कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा. उन्‍होंने कहा कि मैंने केजरीवाल के भ्रष्‍टाचार के खिलाफ आवाज उठाई तब इन्‍होंने मेरी सदस्‍यता खत्‍म नहीं की. लेकिन जब मैंने पीएम मोदी के लिए अभियान चलाया तो इन्‍होंने मेरी सदस्‍यता खत्‍म कर दी.कपिल मिश्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है डरपोक अरविंद केजरीवाल जी, AAP का ये डर मुझे अच्छा लगा. आज तक मेरे एक भी सवाल का जवाब नहीं दे पाए. मैंने हमेशा जनता की आवाज उठाई है. आप मेरे सामने ना अदालत में टिक पाओगे ना जनता की अदालत में. विधानसभा चुनाव में इससे भी बड़ा अभियान चलाऊंगा- 60 सीटें पीएम मोदी को.इससे पहले दिल्ली विधानसभा की सदस्यता जाने के बाद आप के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने कहा था कि पीएम मोदी के लिए वह एक नहीं कई सौ बार विधायक की कुर्सी कुर्बान कर सकते हैं. विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने करावल नगर से आप के बागी विधायक कपिल मिश्रा को आयोग्य घोषित कर दिया है. करावल नगर से आप विधायक कपिल मिश्रा के खिलाफ आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने दल बदल कानून के तहत कार्रवाई करने की मांग की थी. विधानसभा की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, 'करावल नगर से विधायक कपिल मिश्रा को संविधान की 10वीं अनुसूचि के पैराग्राफ 2(1)(ए) के तहत अयोग्य घोषित किया जाता है. मिश्रा का निष्कासन 27 जनवरी 2019 से प्रभावी रहेगा. अब करावल नगर की सीट रिक्त मानी जाएगी.' 


Popular posts
कोतवाली में पदस्थ एएसआई आरएन तिवारी की पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत
Image
अनूपपुर जिले के राजनगर में राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन: मेजर ध्यानचंद को समर्पित वॉलीबॉल मैच
Image
आखिर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन कब तक?
Image
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भगवा पार्टी कार्यालय में ध्वजा रोहण संपन्न
Image
रायसेन किले में स्थित 12वीं शताब्दी के शिव मंदिर का ताला खुलवाने की मांग, भगवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री जी के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image