ATS ने कार्रवाई करते हुए 24 साल के सौरभ शुक्ला उर्फ शिब्बू शुक्ला को प्रयागराज से गिरफ्तार किया है. बता दें कि सौरभ शुक्ला मध्यप्रदेश के सीधी जिले का रहना वाला है.उत्तर प्रदेश की ATS ने कार्रवाई करते हुए 24 साल के सौरभ शुक्ला उर्फ शिब्बू शुक्ला को प्रयागराज से गिरफ्तार किया है. बता दें कि सौरभ शुक्ला मध्यप्रदेश के सीधी जिले का रहना वाला है. सौरभ पर आरोप है कि वो भारत में रहकर पाकिस्तानी हैंडलर के निर्देश पर आपराधिक घटनाओं के लिए लोगों को गुमराह करने के साथ ही पैसों का लेन- देन करता था.
एटीएस अधिकारियों के मुताबिक शुक्ला आतंकी संगठन के निर्देश पर भारत में फंड जुटा रहा था और पाकिस्तान में सक्रिय लश्कर की मदद कर रहा था. वह फोन और इंटरनेट के जरिए पाकिस्तान के अपने हैंडलर समेत अन्य सदस्यों के संपर्क में रहता और भारत से जानकारियां इकट्ठा कर लश्कर को भेजता था. सौरभ शुक्ला संदिग्ध मध्य प्रदेश के सीधी जिले में रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अगहार गांव का निवासी है.
सीधी के सौरभ शुक्ला को ATS ने धर दबोचा, कर रहा था टेरर फंडिंग से पाकिस्तान की मदद,