मप्र/अनूपपुर । पुलिस महानिरीक्षक एस.पी. सिंह द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम अनूपपुर में १९ जुलाई को जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों के लंबित अपराध विषयक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में लंबित गंभीर महिला, एससीएसटी एक्ट के प्रकरणों, साधारण अपराध, लंबित मर्ग, लंबित चलान, संपत्ति संबंधी अपराधों की जाफ्ता/बजाफ्ता की समीक्षात्मक जानकारी ली गई। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा सभी अनुविभागीय अधिकारी एवं समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी को लंबित अपराधों एवं प्रकरणों का अतिशीघ्र निराकरण करने के लिए निर्देशित किया गया। अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा, एसडीओपी अनूपपुर उमेश गर्ग, एसडीओपी कोतमा एसएन प्रसाद, एसडीओपी पुष्पराजगढ़ प्रतिपाल सिंह महोबिया, थाना प्रभारी चचाई (परिवीक्षाधीन) उप पुलिस अधीक्षक अमित कुमार वट्टी, रक्षित निरीक्षक संजय सूर्यवंशी, निज सचिव एन.एस. ठाकुर, कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय सहित समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
पुलिस महानिरीक्षक ने जिले के लंबित अपराधो की ली अपराध गोष्ठी