MP E-Tendering Scam : पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के निज सचिव पांडे और अवस्थी गिरफ्तार


भोपाल। बहुचर्चित ई-टेंडरिंग घोटाले की छानबीन में जुटी आर्थिक अपराध अन्वेषण प्रकोष्ठ ईओडब्ल्यू ने पूर्व मंत्री और भाजपा नेता डॉ नरोत्तम मिश्रा के निज सचिव वीरेंद्र पांडे और ओएसडी रहे निर्मल अवस्थी को हिरासत में लेकर दोनों का गिरफ्तारी पंचनामा बना दिया है। पिछले एक-सवा महीने से जांच एजेंसी ने इन दोनों को अपने राडार पर रखा था। इनसे लगातार पूछताछ का सिलसिला चल रहा था।
गौरतलब है कि दोनों को पिछले माह ईओडब्ल्यू ने पूछताछ के लिए बुलाया था। सूत्र बताते हैं कि गिरफ्तारी उस समय भी की जा सकती थी, लेकिन जांच एजेंसी ने अपना केस और पुख्ता बनाने के लिए जानबूझकर दोनों को छोड़ कर निगरानी में रखा।बताया जाता है कि ईओडब्ल्यू को छानबीन के दौरान कई चौंकाने वाली जानकारियां मिली हैं। इनमें यह भी बताया जाता है कि पांडे और अवस्थी हैदराबाद की मेसर्स मैक्स मेंटेना लिमिटेड कंपनी के सतत संपर्क में रहे। इन दोनों की घोटाले में शामिल अन्य कंपनियों से कनेक्शन तलाशे जा रहे हैं।
छानबीन में यह भी पता चला है कि दोनों का कनेक्शन सोरठिया वेलजी प्रा.लिमिटेड कंपनी के टेंडर से जोड़कर देखा जा रहा है। इस मामले में अब यह भी माना जा रहा है कि जांच एजेंसी पूर्व मंत्री से भी पूछताछ कर सकती है, शक की सुई एक वरिष्ठ आईएएस पर भी उठ रही है। उस समय वे विभागीय प्रमुख थे।


Comments
Popular posts
बरगवां अमलाई नगर परिषद् के वार्ड एक में रामजानकी मंदिर निर्माण की मांग, 14 पार्षदों की सहमति के साथ रहवासियों ने सौंपा ज्ञापन
Image
भगवा पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय भोपाल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
Image
शहडोल में करोड़ों का निवेश, रोजगार का संदेश या सिर्फ एक दिखावा? _चैतन्य मिश्रा
Image
जीवनदायिनी मां नर्मदा, हमारी आस्था, आत्मा और संस्कृति की धरोहर
Image
अभिषेक द्विवेदी कोतमा,बद्रीनाथ तिवारी जैतहरी और दिगंबर शर्मा अनूपपुर ब्लॉक के राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त
Image