नीमच. बिहार के बाद मध्यप्रदेश में भी अब माॅब लिचिंग की घटना देखने काे मिली है। यहां माेर चाेरी के आराेप में एक बुजुर्ग की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। मामला कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के गांव लसूड़िया आतरी में देर रात करीब साढ़े 11 बजे की है। पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया है।
रात में ग्रामीणों को सूचना मिली थी कि कुछ लोग मोर चोरी करने गांव में घूम रहे हैं। इसके बाद ग्रामीणों ने इकट्टा होकर चार लोगों को पकड़ा, इनमें से तीन मौका पाकर भाग निकले, जबकि एक बुजुर्ग इनके हत्थे चढ़ गया। इन्होंने बुजुर्ग की जमकर पिटाई की, जिससे वह गंभीरू रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक के पास से मरे हुए चार मोर बरामद हुए हैं। कुकड़ेश्वर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
.