गोवा /कांग्रेस छोड़कर आए विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी


सावंत ने जीपीपी के विजय सरदेसाई, जयेश सालगांवकर, विनोद पल्लेकर और एक निर्दलीय से इस्तीफा देने को कहा


गोवा / मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने १२ जुलाई को राज्य के चार मंत्रियों का इस्तीफा मांगा। इनकी जगह कांग्रेस छोड़कर आए विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। सावंत ने जिन मंत्रियों का इस्तीफा मांगा है, उनमें गोवा फॉर्वर्ड पार्टी (जीपीपी) के तीन और एक निर्दलीय विधायक शामिल हैं। बुधवार को कांग्रेस के 15 में से 10 विधायक भाजपा में शामिल हुए थे, इसमें विपक्ष के नेता चंद्रकांत कावलेकर भी शामिल हैं।सावंत ने कहा कि उन्हें चार नए सदस्यों को मंत्रिमंडल में शामिल करना है, इसलिए जीपीपी के विजय सरदेसाई, जयेश सालगांवकर, विनोद पल्लेकर और एक निर्दलीय विधायक से इस्तीफा देने को कहा है।
राष्ट्रीय नेतृत्व से बात कर राज्य में भाजपा को समर्थन दिया था- जीपीपी
मंत्रिमंडल से इस्तीफा मांगने को लेकर जीपीपी के मंत्रियों ने कहा कि हम एनडीए का हिस्सा हैं और भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व से बात कर राज्य में भाजपा को समर्थन दिया था। हम एनडीए नेताओं से बातचीत के बाद ही अगला कदम उठाएंगे। अभी तक हमें वहां से कोई संदेश नहीं मिला।
इससे पहले 10 जुलाई को मुख्यमंत्री सावंत 10 विधायकों के साथ मुंबई पहुंचे थे। यहां विधायकों ने भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इसके बाद सभी विधायक भाजपा में शामिल हुए थे।


Comments
Popular posts
बरगवां अमलाई नगर परिषद् के वार्ड एक में रामजानकी मंदिर निर्माण की मांग, 14 पार्षदों की सहमति के साथ रहवासियों ने सौंपा ज्ञापन
Image
भगवा पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय भोपाल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
Image
शहडोल में करोड़ों का निवेश, रोजगार का संदेश या सिर्फ एक दिखावा? _चैतन्य मिश्रा
Image
जीवनदायिनी मां नर्मदा, हमारी आस्था, आत्मा और संस्कृति की धरोहर
Image
अभिषेक द्विवेदी कोतमा,बद्रीनाथ तिवारी जैतहरी और दिगंबर शर्मा अनूपपुर ब्लॉक के राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त
Image