ईडी / मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हैदराबाद का कारोबारी सतीश बाबू गिरफ्तार,

सीबीआई को रिश्वत देने की बात कही थी,सीबीआई के पूर्व विशेष निदेशक राकेश अस्थाना ने कारोबारी बाबू के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले दर्ज करवाए थे,सतीश बाबू पर सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार करने के आरोप ,ईडी विशेष अदालत में बाबू की कस्टडी बढ़ाने की मांग करेगी



नईदिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शुक्रवार को हैदराबाद के कारोबारी एस.सतीश बाबू को गिरफ्तार किया। दरअसल, ईडी बाबू और विवादित मांस निर्यातक मोइन कुरैशी के बीच संपर्क को टटोल रही है। एक अधिकारी के मुताबिक, बाबू को शनिवार को विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। इस दौरान उसकी कस्टडी बढ़ाए जाने की मांग की जाएगी। 
रिपोर्ट के अनुसार, बाबू के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप सीबीआई के पूर्व विशेष निदेशक राकेश अस्थाना ने दर्ज करवाए थे। उस समय अस्थाना और सीबीआई निदेशक रहे आलोक वर्मा के बीच नंबर वन को लेकर विवाद हुआ था। ईडी ने 2017 में कुरैशी के खिलाफ एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग लॉ के तहत मामला दर्ज किया था। उस पर सरकारी अधिकारियों के साथ मिलकर भ्रष्टाचार करने का आरोप है।सीबीआई ने सतीश बाबू को 12 अक्टूबर 2017, 23 अक्टूबर, 1 नवंबर और 30 दिसंबर को समन जारी किया था। इसके बाद बाबू ने बताया कि उसके और सीबीआई अफसर के बीच एक समझौता हुआ, जिसके तहत पूछताछ से बचने के लिए 5 करोड़ रुपए दिए गए।पूर्व विशेष निदेशक अस्थाना ने निदेशक पर लगाया था आरोप ,आरोपों के मुताबिक, 10 और 13 दिसंबर को 3 करोड़ रुपए चुका दिए गए थे। बाकी बचे 2 करोड़ रुपए को लेकर दबाव बनाया जा रहा था। अस्थाना ने तत्कालीन सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा पर 2 करोड़ रुपए रिश्वत लेकर गिरफ्तारी से राहत देने का आरोप लगाया था।
सीबीआई अभी भी राकेश अस्थाना के खिलाफ जांच कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, सतीश बाबू की गिरफ्तारी के बाद राकेश अस्थाना के खिलाफ जारी जांच में कई बातें पता लग सकेंगी।


Comments
Popular posts
बरगवां अमलाई नगर परिषद् के वार्ड एक में रामजानकी मंदिर निर्माण की मांग, 14 पार्षदों की सहमति के साथ रहवासियों ने सौंपा ज्ञापन
Image
भगवा पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय भोपाल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
Image
अभिषेक द्विवेदी कोतमा,बद्रीनाथ तिवारी जैतहरी और दिगंबर शर्मा अनूपपुर ब्लॉक के राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त
Image
शहडोल में करोड़ों का निवेश, रोजगार का संदेश या सिर्फ एक दिखावा? _चैतन्य मिश्रा
Image
जीवनदायिनी मां नर्मदा, हमारी आस्था, आत्मा और संस्कृति की धरोहर
Image