धूमधाम से निकाली मेंढक की बारात; झूमकर नाचे बाराती


 

रायसेन. जिले में 13 दिन से बारिश नहीं होने से परेशान लोगों ने मेंढक के साथ मेंढ़की का धूमधाम से विवाह कराया और ढोल नगाड़ों के साथ बारात निकाली। इसमें बाराती झूमकर नाचे। मान्यता है कि मेंढक की बारात निकालने से इंद्रदेवता प्रसन्न होंगे और अच्छी बारिश होगी। 


जानकारी के मुताबिक, रायसेन के वार्ड नंबर-18 में मेंढक की बारात निकाली गई। ढोल नगाड़ों के साथ वार्ड वासियों के घर-घर जाकर सामान इकट्ठा किया है, इसके बाद देवस्थान पर गए और दाल बाटी बनाकर इंद्रदेव को भोग लगाया। 


बारात सभी समाज के बड़े-बूढे शामिल हुए 
मेंढ़क-मेंढ़की की बारात निकाली गयी। बारात में बच्चे-बूढ़े और जवान सब शामिल हुए। असल में, रायसेन में लगातार 13 वें दिन बारिश नहीं हुई। मानसून पर ऐसा ब्रेक लगा है कि पिछले 13 दिन से जिले के किसी भी इलाके में बारिश की एक बूंद तक नही गिरी है। 


इंद्रदेव को मनाने के लिए टोना-टोटके का सहारा 


इसलिए लोग अब इंद्र देव को मनाने के लिए टोने टोटके का सहारा ले रहे हैं। बारात में बैंडबाजा भी था। बाराती भी झूमते-गाते चल रहे थे। बच्चों के उल्लास का तो जबाव ही नहीं था।


समाज के लोग मेंढक और मेंढकी को पकड़ कर उनकी बारात निकालते हैं। फिर मंदिर में शादी करने के बाद वापस छोड़ देते हैं। समाज के लोगों का मानना है कि मेंढक रानी की बारात निकालने के बाद इंद्र देव प्रसन्न होते हैं और इस अनुष्ठान के बाद इलाके में बारिश जरूर होती है। 





Comments
Popular posts
बरगवां अमलाई नगर परिषद् के वार्ड एक में रामजानकी मंदिर निर्माण की मांग, 14 पार्षदों की सहमति के साथ रहवासियों ने सौंपा ज्ञापन
Image
भगवा पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय भोपाल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
Image
शहडोल में करोड़ों का निवेश, रोजगार का संदेश या सिर्फ एक दिखावा? _चैतन्य मिश्रा
Image
जीवनदायिनी मां नर्मदा, हमारी आस्था, आत्मा और संस्कृति की धरोहर
Image
अभिषेक द्विवेदी कोतमा,बद्रीनाथ तिवारी जैतहरी और दिगंबर शर्मा अनूपपुर ब्लॉक के राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त
Image