भोपाल में 9 साल की मासूम से रेप-हत्‍या के दोषी को फांसी की सजा

कोर्ट ने मामले में महज 32 दिनों में सुनवाई पूरी करते हुए गुरुवार को रेप के दोषी विष्‍णु को फांसी की सजा सुनाई 



भोपाल के चर्चित मांडवा बस्ती रेप और हत्या मामले में कोर्ट का फैसला (Bhopal Mandva Basti Rape Case) आ गया है| कोर्ट ने आरोपी विष्णु बामोरे को फांसी की सज़ा सुनाई है| बता दें कि  8 जून को नाबालिग बच्ची से रेप के बाद हत्या कर दी गई थी| आरोपी ने बच्ची के शव को नाले में फेंक दिया था| 9 जून की सुबह बच्ची की लाश मिली थी|
इस मामले में पुलिस ने आरोपी को कुछ दिन की मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया था. घटना के एक महीने के भीतर ही कोर्ट ने आरोपी को फांसी की सजा दी है. जज कुमुदिनी पटेल ने ये फैसला सुनाया.
फैसला सुनते समय आरोपी विष्णु कोर्ट रूम में बिल्कुल शांत खड़ा रहा. फांसी की सजा सुनते ही आरोपी की आंखों में आंसू आ गए और फैसले की कॉपी पर जब उसके हस्ताक्षर करवाए जा रहे थे तो उसके हाथ कांप रहे थे. वहीं फैसला सुनते ही बच्ची के परिजन भी कोर्ट रूम में ही रो पड़े. बच्ची की मां को वहां मौजूद अन्य परिजन बाहर लेकर आए.
कोर्ट ने इसे जघन्यतम अपराध मानते हुए फैसला सुनाया है. कोर्ट में चार्जशीट फाइल होने के 18 दिनों के भीतर फैसला सुना दिया गया.
बता दें क‍ि भोपाल के कमला नगर इलाके में एक नाले से एक नाबालिग लड़की का शव मिला था. उसके शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई. बच्ची शाम से लापता थी. बच्ची के साथ रेप और हत्या के आरोपी 35 साल के विष्णु प्रसाद उर्फ बबलू को भोपाल से लगभग 250 किलोमीटर दूर ओंकारेश्वर के पास मोरटक्का में गिरफ्तार किया गया था


Comments
Popular posts
बरगवां अमलाई नगर परिषद् के वार्ड एक में रामजानकी मंदिर निर्माण की मांग, 14 पार्षदों की सहमति के साथ रहवासियों ने सौंपा ज्ञापन
Image
भगवा पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय भोपाल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
Image
अभिषेक द्विवेदी कोतमा,बद्रीनाथ तिवारी जैतहरी और दिगंबर शर्मा अनूपपुर ब्लॉक के राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त
Image
शहडोल में करोड़ों का निवेश, रोजगार का संदेश या सिर्फ एक दिखावा? _चैतन्य मिश्रा
Image
जीवनदायिनी मां नर्मदा, हमारी आस्था, आत्मा और संस्कृति की धरोहर
Image