बटुरा में कोल माफिया द्वारा कोयले का अवैध परिवहन

बटुरा में कोल माफिया द्वारा कोयले का अवैध उत्खनन


शहडोल। जिले के अमलाई थाना क्षेत्र के बटुरा में एक बार फिर कोयले का अवैध परिवहन कर रहे वाहन को पुलिस ने जप्त किया है जहां लंबे समय से कोयले का अवैध परिवहन करने वाले माफियाओं के विरुद्ध मुखबिर की सूचना के बाद कार्यवाही हुई है।
ग्राम बटुरा में कोयले का अवैध रूप से परिवहन करने वाले वाहन क्रमांक सीजी 15 एसी 2131 में अवैध रूप से एक ट्रक कोयला लोड था जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद पकड़ा है।बताया जा रहा है कि वाहन प्रेमचंद जयसवाल का है जो संजय नगर का हैउसमे २५ टन कोयला लदा है जिसकी मार्केट रेट १२ लाख बताई जा रही है ,वहीं मामले में यह बात भी सामने आ रही है कि कोल माफियाओं में काफी हड़कंप मचा हुआ है कोयले का अवैध परिवहन करने वाले माफिया अमलाई थाने के इर्द-गिर्द वर्दी धारियों से सेटिंग बनाने की फिराक में घूम रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गए ट्रक को छुड़ाने की फिराक में आए कुछ कोल माफिया तोड़ करने की फिराक में लगे हुए हैं,लेकिन मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचने के बाद बात बनने से बिगड़ रही है, जिसके बाद कोल माफियाओं में काफी हड़कंप मचा हुआ है और यह माफिया पूरी तरह से अवैध रूप से खड़े कोयले की गाड़ी को छुड़ाने की फिराक में लगे हुए हैं।
इस बातचीत में यह बात भी सामने आई है कि थाने में पदस्थ झारिया जी को माफियाओं द्वारा अच्छा खासा सहयोग करने की बात सामने आ रही है, लेकिन देखना यह है कि इस खेल में जीत किसकी होती है


Comments
Popular posts
बरगवां अमलाई नगर परिषद् के वार्ड एक में रामजानकी मंदिर निर्माण की मांग, 14 पार्षदों की सहमति के साथ रहवासियों ने सौंपा ज्ञापन
Image
भगवा पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय भोपाल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
Image
अभिषेक द्विवेदी कोतमा,बद्रीनाथ तिवारी जैतहरी और दिगंबर शर्मा अनूपपुर ब्लॉक के राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त
Image
शहडोल में करोड़ों का निवेश, रोजगार का संदेश या सिर्फ एक दिखावा? _चैतन्य मिश्रा
Image
राजधानी भोपाल में सिख संगत ने मनाया प्रकाश पर्व, निकाला विशाल नगर कीर्तन
Image